Video- पहले लगाया छक्का फिर 'खास रणनीति' का शिकार हो गए रोहित शर्मा, फेवरेट शॉट खेलकर हुए आउट
NDTV India
ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट मैच (Lords Test Match) में भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत की दूसरी पारी में ज्यादा देर तक क्रीज में नहीं रूक पाए और 21 रन बनाकर मार्क वुड (Mark Wood) की शॉर्ट गेंद पर मोईन अली के द्वारा कैच कर लिए गए
ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट मैच (Lords Test Match) में भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत की दूसरी पारी में ज्यादा देर तक क्रीज में नहीं रूक पाए और 21 रन बनाकर मार्क वुड (Mark Wood) की शॉर्ट गेंद पर मोईन अली के द्वारा कैच कर लिए गए. रोहित ने आउट होने से पहले आपना फेवरेट शॉट पुल शॉट खेलकर छक्का जमाया था लेकिन इसी फेवरेट शॉट को खेलकर हिट मैन कैच आउट होकर पवेलियन लौटे. रोहित के आउट होने के पीछे इंग्लिश कप्तान जो रूट और गेंदबाज वुड की खास रणनीति थी. दरसअल जब रोहित ने वुड की गेंद पर पुल शॉट खेलकर छक्का जमाया तो गेंदबाज से बात की. जो रूट (Joe Root) के साथ गेंदबाज ने रणनीति बनाई और लेग साइड में 3 खिलाड़ियों को बाउंड्री लाइन पर लगा दिया. इसके बाद मार्क वुड फिर से रोहित को शार्ट गेंद करने की रणनीति अपनाई जिसमें हिट मैन फंस गए. रोहित ने एक बार फिर शार्ट गेंद को पुल किया लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े मोईन अली ने शानदार कैच लेकर हिट मैन की छोटी सी पारी का अंत कर दिया.More Related News