
Video: पहली गेंद पर विकेट लेने के बाद Chris Gayle का अनोखा सेलिब्रेशन, मैदान पर किया Stunt
Zee News
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपनी पहले ही गेंद पर विकेट चटकाया. जिसके बाद उन्होंने जबर्दस्त अंदाज में जश्न मनाया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में 21 रनों से जीत दर्ज की. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है. इस मुकाबले में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया. जिसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने सबको चौंका दिया. Chris Gayle aged 41 taking wickets and doing cartwheels मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफ्रीका को 168 रनों का टारगेट दिया. गेंदबाजी में इंडीज की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर विकेट चटकार सबको हैरानी में डाल दिया. पहली ही गेंद पर विकेट मिलने के बाद गेल की खुशी देखने लायक थी. — Caribbean Cricket Podcast (@CaribCricket)More Related News