VIDEO: पटरी पार करते समय गिरकर ट्रेन के नीचे फंसे बुजुर्ग, लोको पायलट्स की सूझबूझ ने बचाई जान
ABP News
हरि शंकर नाम के बुजुर्ग रेल की पटरी को पार कर रहे थे. इसी दौरान वे गिरकर ट्रेन के नीचे फंस गए. इसके तुरंत बाद ही ट्रेन के लोको पायलट्स ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया है बुजुर्ग की जान बच गई.
मुंबई: कल्याण रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरियां पार करते हुए एक वरिष्ठ नागरिक की जान उस समय बच गई जब रेलवे के एक अधिकारी द्वारा आगाह किये जाने पर मुंबई-वाराणसी ट्रेन के चालकों ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. मध्य रेलवे ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर लगभग अपराह्न 12 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन चलना शुरू हो गई थी जब यह घटना हुई. मध्य रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि हरि शंकर उस समय रेल की पटरी पार कर रहे थे और वह गिर कर ट्रेन के नीचे फंस गए.More Related News