
VIDEO: नौसेना ने सर्चलाइट से ढूंढे अरब सागर में फंसे हुए लोग, ऐसे किया रेस्क्यू
NDTV India
पी-305 पर मौजूद लोगों में से कम से कम 26 की मौत हो चुकी है और 49 लोग अब भी लापता हैं. उल्लेखनीय है कि यह बजरा चक्रवात ‘ताउते’ (Tauktae) के कारण मुंबई के तट से कुछ दूर सागर में फंसने के बाद डूब गया था. नौसेना (Indian Navy) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. नौसेना की ओर से बुधवार को बताया गया कि बेहद खराब मौसम से जूझते हुए उसके जवानों ने बजरा पी-305 पर मौजूद 261 लोगों में से अब तक 186 को बचा लिया है, दो लोगों को टगबोट वारप्रदा से बचाया गया है.
पी-305 पर मौजूद लोगों में से कम से कम 26 की मौत हो चुकी है और 49 लोग अब भी लापता हैं. उल्लेखनीय है कि यह बजरा चक्रवात ताउते (Tauktae) के कारण मुंबई के तट से कुछ दूर सागर में फंसने के बाद डूब गया था. नौसेना (Indian Navy) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. नौसेना की ओर से बुधवार को बताया गया कि बेहद खराब मौसम से जूझते हुए उसके जवानों ने बजरा पी-305 पर मौजूद 261 लोगों में से अब तक 186 को बचा लिया है, दो लोगों को ''टगबोट'' वारप्रदा से बचाया गया है.More Related News