
Video: नौकरी से परेशान लड़की ने फरीदाबाद के मेट्रो स्टेशन पर की खुदकुशी की कोशिश, पुलिस ने ऐसे बचाया
ABP News
फरीदाबाद के सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन पर एक लड़की अचानक स्टेशन के छज्जे पर चढ़ गई और सुसाइड करने की धमकी देने लगी. पुलिस और CISF की सूझबूझ से उसे बचा लिया गया.
हरियाणा के फरीदाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां नौकरी से परेशान होकर एक लड़की मेट्रो स्टेशन से कूदने ही वाली थी, लेकिन तभी उसे पुलिसवाले ने पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फरीदाबाद के सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन पर एक लड़की अचानक स्टेशन के छज्जे पर चढ़ गई और सुसाइड करने की धमकी देने लगी. इस दौरान मेट्रो स्टेशन के नीचे भीड़ इकट्ठी हो गई और लोग वीडियो बनाने लगे. मेट्रो में तैनात CISF और फरीदाबाद पुलिस ने लड़की को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. हालांकि, पुलिस और CISF की सूझबूझ से उसे बचा लिया गया. फरीदाबाद पुलिस ने घटना का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. लड़की के हंगामे की वजह से आसपास ट्रैफिक भी रुका रहा.More Related News