VIDEO: दुल्हन के नखरे से दूल्हा हुआ नाराज, फिर झुककर किया ऐसा तो हो गई इम्प्रेस
Zee News
Bride Groom Video: दुल्हन ने अपने नखरे से दूल्हे को परेशान कर दिया. फिर वो नाराज हो गया, लेकिन तुरंत बाद दूल्हे ने कुछ ऐसा किया कि दूल्हन उस पर फिदा हो गई. आप भी वीडियो देख कर पूरा माजरा समझ जाएंगे.
Dulha Dulhan Viral Video: नखरे करना लड़कियों के लिए जैसे कॉपीराइट है. शादी के दिन दुल्हन जब अपने दूल्हे के सामने नखरे करने लगे तो नजारा कैसा होगा? शादी विवाह से जुड़े कई तरह के वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. शादियों में दूल्हा-दूल्हन और बारातियों का अलग अंदाज देखने को मिल ही जाता है. इस बीच दुल्हन की शरारत सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है.
दुल्हन ने दूल्हे को कर दिया परेशान शादियों में दुल्हन और दूल्हे की तकरार और प्यार देखने को मिल ही जाता है. कभी बारातियों का दमदार डांस धमाल मचाता है. इस बार जयमाल सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें दुल्हन ने ऐसी हरकत कर दी कि दूल्हा परेशान हो जाता है और वो जयमाल के बीच ही वो वापस अपनी कुर्सी पर बैठ जाता है.