![VIDEO: दिल्ली में 10 फीट का अजगर मिलने से मचा हड़कंप, वक्त रहते लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान](https://c.ndtvimg.com/2021-08/61f5avbg_python-in-delhi_625x300_12_August_21.jpg)
VIDEO: दिल्ली में 10 फीट का अजगर मिलने से मचा हड़कंप, वक्त रहते लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान
NDTV India
बता दें कि कुछ दिन पहले ही गुजरात के वडोदरा से भी अजगर से जुड़ी एक खबर आई थी. एक अजगर जिंदा बंदर निगल गया. ये अजगर 10 फीट लंबा था. जिसके बाद उसकी हालत काफी खराब हो गई थी. बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने बंदर और अजगर दोनों की जान बचाई.
साउथ दिल्ली के डेरा गांव इलाके में बीती रात अजगर के मिलने से हड़कंप मच गया. वक्त रहते ही लोगों ने वाइल्ड लाइफ को इसकी सूचना दी जिसके बाद इस अजगर को पकड़ा गया. आपको बता दें कि अजगर की लंबाई तकरीबन 8 से 10 फीट की थी, जिसको काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया और अजगर को उठाने के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ी. वहीं राहत की बात यह रही कि अजगर से किसी को किसी भी तरीके का कोई भी नुकसान नहीं हुआ.More Related News