![Video: थर्ड रनर अप का खिताब जीतकर एडलिन कैस्टेलिनो ने की वतन वापसी, तिरंगा थामकर कर रखा भारत की जमीं पर कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/053acf89499b534b18f05c1dd84aea67_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Video: थर्ड रनर अप का खिताब जीतकर एडलिन कैस्टेलिनो ने की वतन वापसी, तिरंगा थामकर कर रखा भारत की जमीं पर कदम
ABP News
अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित हुए मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व एडलिन कैस्टेलिनो ने किया था. एडलिन बेहद बोल्ड हैं और अक्सर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं.
अमेरिका के फ्लोरिडा में हुए 69वें मिस यूनिवर्स पीगेंट में भारत का प्रतिनिधित्व एडलिन कैस्टेलिनो ने किया था. एडलिन एक जानी-पहचानी मॉडल हैं और वह कई ब्यूटी पीगेंट का हिस्सा रह चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने मिस दीवा यूनिवर्स 2020 का खिताब भी अपने नाम किया था. सबसे खास बात है कि मिस यूनिवर्स में एडलिन थर्ड रनरअप रहीं जो कि भारत के लिए बहुत लम्हा भी था क्योंकि इसमें कुल 73 देशों ने हिस्सा लिया था. एडलिन कैस्टेलिनों की इसके लिए बहुत तारीफ भी हो रही थी. भले ही मिस मैक्सिको एंड्रिया मेज़ा ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया, लेकिन एडलिन ने उन्हें अंत तक कड़ टक्कर दी थी. अब एडलिन कैस्टेलिनो अमेरिका से भारत लौट चुकी हैं. एडलिन को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. एयरपोर्ट पर उन्होंने देश की शान बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपने हाथ में लिया हुआ था.More Related News