![Video: तेजस्वी प्रकाश बनीं गुब्बारेवाली, मजेदार अंदाज में चलाई साइकिल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/12/04/1459816-tejasswiprakashvideo.jpg)
Video: तेजस्वी प्रकाश बनीं गुब्बारेवाली, मजेदार अंदाज में चलाई साइकिल
Zee News
तेजस्वी प्रकाश पर हाल ही में शहनाज गिल की कॉपी करने का इल्जाम लगाया गया है. दरअसल तेजस्वी गुब्बारेवाले की साइकिल लेकर चलाती हुईं नजर आ रही हैं. शहनाज ने पहले कुल्फी वाले की रेड़ी चलाई थी.
नई दिल्ली: तेजस्वी प्रकाश की क्यूटनेस का हर कोई दीवाना है. खतरों के खिलाड़ी से लोग उनके दीवाने बनना शुरू हुए. इसके बाद बिग बॉस 15 के ताज ने उन्हें इंडिया की सबसे फेवरेट सेलेब बना दिया. नागिन जैसे हिट सीरियल करने के बाद तेजस्वी कई वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं. अक्सर वो करण कुंद्रा के साथ टाइम स्पेंट करती नजर आती हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में तेजू एक गुब्बारेवाले से उसकी साइकिल कुछ मिनटों के लिए उधार मांगती है. पांव में हील्स पहनकर तेजस्वी प्रकाश पैडल मारती हुईं नजर आईं. ऐसे में उनकी सादगी ने लोगों को काफी घायल किया.