![Video: टीम इंडिया को मिला नया धोनी? स्टंपिंग में 'बिजली' की चपलता को भी देता है मात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/26/881944-ishan-stumping.jpg)
Video: टीम इंडिया को मिला नया धोनी? स्टंपिंग में 'बिजली' की चपलता को भी देता है मात
Zee News
IND vs SL: ईशान किशन (Ishan Kishan) ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया. उनकी स्टंपिंग ने सभी को धोनी (MS Dhoni) की याद दिला दी है.
नई दिल्ली: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में श्रीलंका को वनडे सीरीज में 2-1 से मात देने वाली युवा टीम इंडिया ने कल पहले टी20 मुकाबले में भी 38 रनों से जीत हासिल की. अबतक देखा गया है कि इस पूरी ही सीरीज में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन दमदार रहा है. जिसमें एक नाम युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का भी है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सबको पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद दिला दी. ईशान की विकेटकीपिंग देखकर सब काफी खुश हैं. विकेट के पीछे कल के मैच में ईशान ने जिस तरह तेजी दिखाई उससे सबको धोनी की याद जरूर आई होगी. बता दें कि धोनी को तेजी से विकेटकीपिंग करने के जाना जाता है. — Maqbool (@im_maqbool)More Related News