![Video: जॉनी बेयरस्टो ने स्लिप में केएल राहुल का लिया गजब का कैच, गेंदबाज भी रह गया हैरान](https://c.ndtvimg.com/2021-08/8t8l9mko_jonny-bairstow_625x300_27_August_21.jpg)
Video: जॉनी बेयरस्टो ने स्लिप में केएल राहुल का लिया गजब का कैच, गेंदबाज भी रह गया हैरान
NDTV India
लीड्स टेस्ट (Leeds Test) मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 432 रन पर आउट हो गई. अब इंग्लैंड ने भारत पर 354 रन की बढ़त बना ली है. यानि अब भारत को टेस्ट मैच बचाना है तो 354 रन से ज्यादा रन बनाने होंगे.
ENG vs IND 3rd Test: लीड्स टेस्ट (Leeds Test) मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 432 रन पर आउट हो गई. अब इंग्लैंड ने भारत पर 354 रन की बढ़त बना ली है. यानि अब भारत को टेस्ट मैच बचाना है तो 354 रन से ज्यादा रन बनाने होंगे. भारत ने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है. दूसरी पारी के दौरान लंच से ठीक पहले केएल राहुल (KL Rahul) 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. राहुल को क्रेग ओवरटन (Craig Overton) ने अफनी शानदार गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) द्वारा स्लिप में कैच कराकर पवेलियन भेजा. बेयरस्टो ने बेहद ही कमाल का कैच लिया, जिसकी तारीफ पूरा सोशल मीडिया कर रहा है.More Related News