
Video: जब स्टेज पर Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के बापूजी और जेठालाल का हुआ आमना-सामना, देखें मजेदार डांस की वीडियो
ABP News
ये डांस शुरु हुआ तो हर कोई देखकर दंग रह गया. भला तारक मेहता का उल्टा चश्मा के इन किरदारो को इस तरह डांस करने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के बापूजी और उनके आज्ञाकारी सुपुत्र जेठालाल. जो अपने पिता की हर बात का मान रखते हैं. फिर चाहे उनके मन में कुछ भी हो लेकिन होता वही है जो बापूजी चाहते हैं. बाप - बेटे की ये जोड़ी है ही इतनी कमाल की कि इस पर अलग से एक शो भी बनाया जा सकता है. खैर शो न सही लेकिन ये कैरेक्टर इतने फेमस हो चुके हैं कि रियलिटी शोज़ में इन पर डांस तक हो रहा है. जी हां…. हम बात कर रहे हैं इंडिया बेस्ट डांसर(India Best Dancer) की जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम पहुंची थी और वहां बापूजी और जेठालाल पर पेश किया गया था ये मजेदार एक्ट. छा गई बापूजी और जेठालाल की जुगलबंदी इंडिया बेस्ट डांसर के एक कंटेस्टेंट ने जेठालाल और बापूजी बनकर डांस किया था और जब ये डांस शुरु हुआ तो हर कोई देखकर दंग रह गया. भला तारक मेहता का उल्टा चश्मा के इन किरदारो को इस तरह डांस करने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. सिर्फ तारक मेहता की पूरी टीम ही नहीं बल्कि शो के जज भी ये देखकर हैरान रह गए. एक्ट इतना मजेदार था कि हर कोई पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गया.More Related News