VIDEO: जब बिहार के CM नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से पूछा, 'हम गोद नहीं उठाए हैं..'
NDTV India
नीतीश ने तेजस्वी यादव और अन्य विपक्ष के सदस्य के भाषण में आलोचना का जवाब भी विस्तार से दिया. कोरोना काल में अपने सरकार और ख़ासकर अपने सभी पार्टी के सदस्य और परिवार के लोगों के पटना AIIMS में इलाज पर नीतीश ने कहा कि वो कोई विदेश का संस्थान नहीं हैं और वहाँ बेहतर इलाज की व्यवस्था थी इसलिए लोग उसको प्राथमिकता दे रहे थे.
बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपनी रौ में दिखे. अमूमन अपना आपा खोने वाले नीतीश ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) द्वारा वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री काल के दौर की चर्चा करने पर अपने भाषण में कहा कि उस समय गोद में रहते थे.फिर नीतीश कुमार ने दो बार दोहराया कि हम गोद नहीं उठाये हैं.नीतीश ने अपने भाषण के शुरुआत में तेजस्वी यादव और अन्य युवा विधायकों को कहा कि नई पीढ़ी के लोग जीत कर आये हैं अच्छा लगता हैं और फिर अपने बारे में कहा कि हमलोग असीमित समय तक काम नहीं करेंगे . और अगर मुझे सुनियेगा तो आपको और नयी पीढ़ी के लोगों को लाभ मिलेगा.More Related News