
Video: जडेजा की फिरकी ने हसीब हमीद को दिया गच्चा, रहस्यमयी गेंद पर किया क्लीन बोल्ड
NDTV India
लीड्स टेस्ट (Leeds Test) मैच के दूसरे दिन लंच तक भारत ने इंग्लैंड (Eng vs Ind) के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया लेकिन इंग्लैंड पर दबाव बनाने के लिये इतना काफी नहीं था जिससे मेजबान टीम ने लंच के समय तक 104 रन की बढ़त हासिल कर ली थी
लीड्स टेस्ट (Leeds Test) मैच के दूसरे दिन लंच तक भारत ने इंग्लैंड (Eng vs Ind) के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया लेकिन इंग्लैंड पर दबाव बनाने के लिये इतना काफी नहीं था जिससे मेजबान टीम ने लंच के समय तक 104 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाये 120 रन से आगे खेलना शुरू किया और सुबह के सत्र में 62 रन जोड़े जिससे लंच तक पहली पारी में उसका स्कोर दो विकेट पर 182 रन हो गया. भारतीय टीम पहली पारी में 78 रन पर सिमट गयी थी. मोहम्मद शमी भारत के चारों तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा खतरनाक दिखे, बाकी अन्य को लगातार दूसरे दिन सीम या स्विंग मूवमेंट का फायदा नहीं मिला. शमी ने ‘राउंड द विकेट' गेंदबाजी करते हुए खेल के पहले घंटे में रोरी बर्न्स (153 गेंद में 61 रन) को बोल्ड किया. शमी की शानदार गेंद पर बर्न्स ने कवर ड्राइव खेलने का प्रयास किया, पर यह दनदनाते हुए उनके ऑफ स्टंप उखाड़ गयी. इस तरह बर्न्स और हसीब हमीद के बीच पहले विकेट की 135 रन की भागीदारी का अंत हुआ.More Related News