
VIDEO: चीन में घरों के आगे लोहे की छड़े ठोंककर लोगों को किया जा रहा है लॉक, भयावह दृश्यों से घबराए कई देश
NDTV India
यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए एक अन्य वीडियो में दावा किया गया है कि अगर किसी ने भी एक दिन में तीन बार से अधिक दरवाजा खोला तो उसे सरकारी अधिकारियों द्वारा अंदर बंद कर दिया जाएगा.
चीन में कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट से जुड़े मामलों की संख्या बढ़ने से हालात खराब होने लगे हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें चीनी अधिकारी लोगों को उनके घरों के भीतर बंद कर रहे हैं. ताइवान न्यूज में केओनी एवरिंगटन ने लिखा कि ये कदम महामारी की शुरुआत में वुहान में उठाए गए थे. अब एक बार फिर वही दोहराया जा रहा है. वीबो, ट्विटर और यूट्यूब पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें सरकारी अधिकारी घरों के दरवाजों पर लोहे की छड़े रखकर उन्हें हथौड़े से मार रहे हैं, ताकि न कोई अंदर जा सके और न ही बाहर.More Related News