
Video: गोविंदा को देखते ही पाकिस्तानी एक्टर ने कर दी ऐसी हरकत, सरेआम कही बड़ी बात
Zee News
Fahad Mustafa in FMAN: दुबई में आयोजित हुए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट में पाकिस्तान के कई बड़े एक्टर्स ने शिरकत की. ऐसे में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों को देख कर उनके चेहरे का रंग ही बदल गया.
नई दिल्ली: दुबई में 'फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट' का आयोजन किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड और पाकिस्तान के कई सितारों ने शिरकत की. ऐसे में इवेंट से कई सेलेब्स के वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं. इसी अवॉर्ड शो में पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा भी पहुंचे थे. वहां पहुंचकर उन्होंने गोविंदा को देखते ही काफी हैरतअंगेज कारनामा कर दिया.
फहाद ने अवॉर्ड नाइट में गोविंदा के पांव छुए. गोविंदा के पांव छूने के अलावा फहाद मुस्तफा रणवीर सिंह के भी गले मिले. स्टेज पर अवॉर्ड रिसीव करते हुए फहाद ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले गोविंदा की वजह से ही अभिनय करना शुरु किया था. 'सर हम आपके फैन हैं हमें पाकिस्तान में ऐसा लगता था कि जो भी एक्टिंग करनी है वो आपके जैसी करनी है.' फिर रणवीर को देखकर फहाद थोड़ा इमोशनल हो गए.