
VIDEO: 'गोली से भी तेज कोहली', फ्लाइंग विराट की तेजतर्रार फील्डिंग देख बल्लेबाज हैरान
Zee News
राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने क्रिस मॉरिस का ऐसा जबर्दस्त कैच लपका, जिसे देख हर कोई दंग रह गया. राजस्थान की पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर रॉयल्स के बल्लेबाज क्रिस मॉरिस ने ऑफसाइड की दिशा में करार शॉट खेला. गेंद बाउंड्री लाइन को पार करने वाली ही थी कि गोली की रफ्तार से रास्ते में विराट कोहली आ गए.
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बुधवार को खेले गए IPL मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का हवा में उड़ते हुए जबर्दस्त कैच देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली के इस फ्लाइंग कैच की खूब चर्चा हो रही है. बता दें कि विराट कोहली दुनिया के टॉप फील्डरों में शुमार हैं. ne shot maara Goli ki Raftaar se!! Magar Raste me aagye Goli se tez KOHLI
फ्लाइंग विराट की तेजतर्रार फील्डिंग
More Related News