Video: गोपालगंज में झोलाछाप डॉक्टर के डर्टी डांस का वीडियो वायरल, जमकर उड़ाईं Corona नियमों की धज्जियां
Zee News
Gopalganj Samachar: वीडियो में दावा किया गया है कि विजयपुर के नौतन में झोलाछाप डाक्टर के दोस्त के यहां जन्मदिन की पार्टी थी, करीब चार दिन पहले इस जन्मदिन के चलते पार्टी के लिए आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था.
Gopalganj: गोपालगंज में एक झोलाछाप डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डॉक्टर भोजपुरी गानों पर ठुमके लगा लगा रहा है. इतना ही नहीं बल्कि वीडियो के अंदर डॉक्टर डांसरों को गोद में उठाकर नचा रहा है. जानकारी के अनुसार, यह वीडियो विजयपुर थाना क्षेत्र के नौतन मोड़ का है. बताया जाता है कि नौतन मोड़ पर झोलाछाप डॉक्टर रामप्यारे साहू का क्लीनिक है. जो पहले कंपाउंडर था लेकिन लोगों का इलाज करते-करते खुद डॉक्टर बन गया और अब नौतन मोड़ पर ही अपने आवास में क्लिनिक चलाता है.More Related News