![Video : क्वारंटीन सेंटर पहुंचने के लिए कपल ने लगाया अजब गुजाड़, लोगों ने की जमकर तारीफ](https://c.ndtvimg.com/2021-05/uk04c5os_mizoram-couple-twitter_625x300_31_May_21.jpg)
Video : क्वारंटीन सेंटर पहुंचने के लिए कपल ने लगाया अजब गुजाड़, लोगों ने की जमकर तारीफ
NDTV India
कोरोना काल में संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग कारगर तरीका है, दुनियाभर में इसपर जोर दिया जा रहा है और कोविड फैसिलिटी जाते वक्त मिजोरम के एक कपल ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का जो तरीका निकाला वो वायरल हो रहा है.
मिजोरम के एक कपल का एक वीडियो वायरल (Mizoram Couple viral video) हो रहा है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का जुगाड़ इंटरनेट पर सबकी तारीफें बटोर रहा है. कोरोना काल में संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग कारगर तरीका है, दुनियाभर में इसपर जोर दिया जा रहा है और कोविड फैसिलिटी जाते वक्त इस कपल ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का जो तरीका निकाला वो वायरल हो रहा है.More Related News