![Video: क्रिस वोक्स की 'जादुई गेंद' से चकमा खा गए हिट मैन, ऐसे हुए रोहित शर्मा OUT](https://c.ndtvimg.com/2021-09/imlnr24g_-chris-woakes_625x300_02_September_21.jpg)
Video: क्रिस वोक्स की 'जादुई गेंद' से चकमा खा गए हिट मैन, ऐसे हुए रोहित शर्मा OUT
NDTV India
ENG vs IND 4th Test: लंदन के द ओवल में सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम को बड़ा झटका रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में लगा.
ENG vs IND 4th Test: लंदन के द ओवल में ( Kennington Oval, London) सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम को बड़ा झटका रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में लगा. रोहित केवल 11 रन ही बना सकी. हिट मैन को क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने अपनी बेहतरीन गेंद पर चकमा दिया और विकेटकीपर बेयरस्टो के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. भारत का पहला विकेट 28 रन के स्कोर पर गिरा. दरअसल वोक्स की जिस गेंद पर रोहित आउट हुए वह गेंद बेहद ही कमाल की थी, जिसे हिट मैन भांप नहीं पाए और विकेट के पीछए कैच कर लिए गए.More Related News