![Video-क्रिस गेल ने टोपी और चश्मा लगाकर की गेंदबाजी, पहली गेंद पर विकेट लेकर ऐसे मनाया जश्न](https://c.ndtvimg.com/2021-07/q4sljv7o_dale-steyn_625x300_02_July_21.jpg)
Video-क्रिस गेल ने टोपी और चश्मा लगाकर की गेंदबाजी, पहली गेंद पर विकेट लेकर ऐसे मनाया जश्न
NDTV India
क्रिस गेल (Chris Gayle) ने एक बार फिर अपनी अदा से फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे. गेल ने मैच में गेंदबाजी की और विकेट भी लेने में सफल रहे.
WI Vs SA: चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज की टीम को जीत मिली और सीरीज को 2-2 की बराबरी पर पहुंचा दिया. वेस्टइंडीज की जीत में पोलार्ड और ब्रावो चमके जिन्होंने बल्ले और गेंद से शानदार परफॉर्मेंस किया. लेकिन वहीं, क्रिस गेल (Chris Gayle) ने एक बार फिर अपनी अदा से फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे. गेल ने मैच में गेंदबाजी की और विकेट भी लेने में सफल रहे. इसके अलावा विकेट लेने के बाद गुलाटी मारकर इसका जश्न भी मनाया. सोशल मीडिया पर गेल के गुलाटी वाले जश्न का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.More Related News