
Video: क्रिकेट के मैदान का सबसे बड़ा 'ब्लंडर', हीरो बनते-बनते फील्डर बना जीरो
Zee News
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर देखा जाता है कि फील्डर ऐसे-ऐसे कैच भी लपक लेते हैं जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती है. लेकिन कई बार यही खिलाड़ी ऐसा काम भी कर देते हैं, जिसके चलते उनका मजाक बनने लग जाता है.
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर देखा जाता है कि फील्डर ऐसे-ऐसे कैच भी लपक लेते हैं जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती है. मौजूदा समय में खिलाड़ी इतने फुर्तीले हैं कि फील्ड पर कई तरह के कमाल करते दिखाई देते हैं. लेकिन कई बार यही खिलाड़ी ऐसा काम भी कर देते हैं, जिसके चलते उनका मजाक बनने लग जाता है. यूरोपियन क्रिकेट लीग (European Cricket League) के दौरान एक फील्डर ने शानदार फील्डिंग की, लेकिन इसके बावजूद उससे कुछ ऐसा हो गया जिससे सब जगह उसका मजाक उड़ रहा है. दरअसल बीसीसी के बल्लेबाज पी जगताप ने चौका लगाने की कोशिश में एक शॉट लेग साइड पर खेला. विरोधी टीम के फील्डर ने शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को बाउंड्री रोप के ठीक पहले रोक दिया. लेकिन इसके बाद उस फील्डर ने गेंदबाज के पास गेंद को फेंकने की बजाए बाउंड्री रोप के बाहर उछाल फेंका.More Related News