![Video: कैंसर से जूझ रही किरण खैर की हालत में सुधार, बेटे सिकंदर ने लाइव चैट में किया खुलासा- मां ने एक दिन पहले लगाई थी खूब डांट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/e0b32db3ca0b5dbbc2fde11696d2e0bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Video: कैंसर से जूझ रही किरण खैर की हालत में सुधार, बेटे सिकंदर ने लाइव चैट में किया खुलासा- मां ने एक दिन पहले लगाई थी खूब डांट
ABP News
बॉलीवुड एक्टर सिकंदर खेर ने लाइव चैट सेशन के दौरान अपनी मां किरण खैर की झलक फैंस को दिखाई. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि एक दिन पहले किरण ने उन्हें डांटा था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और ट्रीटमेंट-थैरेपी के बाद घर में आराम कर रही हैं. इस बीच उनके बेट और एक्टर सिकंदर खेर उन्हें खुश रखने के लिए नई तकरीब निकालते रहते हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने अपनी मां और पिता अनुपम खैर के साथ लाइव सेशन रखा था. सिकंदर खेर ने कुछ घंटे पहले यानी बीती रात को फैंस के साथ लाइव इंटरेक्शन सेशन रखा था. इस सेशन में फैंस उनसे उनकी फिल्मों के बारे में बात कर रहे थे. तभी एक फैन की रिक्वेस्ट पर उन्होंने गाना शुरू कर दिया. सिकंदर खैर को गाता हुए सुन उनकी मां किरण खैर उनके कमरे में आईं.More Related News