Video: ओडिशा में सड़क की मरम्मत करते बच्चों का वीडियो वायरल, पत्थर इकट्ठे करके गड्ढों में डाले
ABP News
ओडिशा के भद्रक जिले में एक जर्जर सड़क की मरम्मत का काम कुछ बच्चों ने अपने हाथों में ले लिया. पांच-छह साल के ये बच्चे सड़क की मरम्मत करने लगे.
Viral Video: झारखंड के दशरथ मांझी ने अकेले दम पर पहाड़ का सीना चीर कर एक नया रोड बना दिया था. दशरथ मांझी की कहानी लगभग हर भारतीय जानते हैं. अब कुछ बच्चों को ऐसा करते हुए देखा जा रहा है जो हैरानी की बात है. ओडिशा से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें छोटे-छोटे मासूमों को रोड की मरम्मत करते हुए देखा जा रहा है. वीडियो में ये बच्चे मुश्किल से पांच-छह साल की उम्र के होंगे. 14 साल तक के बच्चे को शिक्षा का संविधान अधिकार है. इस उम्र में इन बच्चों के हाथों में किताब-कॉपी होनी चाहिए लेकिन रोड की मरम्मत का काम देखकर हैरानी पैदा करती है. हालांकि बताया जा रहा है कि ये बच्चे स्वेच्छा से रोड बनाने का काम कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई का पता लगना अभी बाकी है. मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हलचल मच गई है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं.More Related News