![Video: ओडिशा के मजदूर ने YouTube से ऐसे कमाएं लाखों रुपए, 7 लाख से ज्यादा हैं सब्सक्राइबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/abbeaaeee6c0d23511f7414c308bd5fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Video: ओडिशा के मजदूर ने YouTube से ऐसे कमाएं लाखों रुपए, 7 लाख से ज्यादा हैं सब्सक्राइबर
ABP News
बीते साल लॉकडाउन के कारण काम होने के चलते ओडिशा का मजदूर इसाक मुंडा अपने गांव जाने को मजबूर हो गया था. जिसके बाद उसने Youtube पर वीडियो बनाने का फैसला किया. अब वह वीडियो बनाकर लाखों की कमाई कर रहा है.
नई दिल्लीः ओडिशा के संबलपुर जिले के एक आदिवासी व्यक्ति इसाक मुंडा की कहानी किसी प्रेरणादायक से कम नहीं है. अपने दिमाग को भूख से हटाने के लिए YouTube वीडियो देखने से लेकर एक लोकप्रिय YouTuber बनने तक का सफर काफी रोचक है. एक समय दिडाड़ी मजदूर रह चुके इसाक मुंडा आज Youtube के माध्यम से लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं. फूड ब्लॉगर्स से प्रेरित होकर बनाया Youtube चैनलMore Related News