
VIDEO: 'एक तरफ है घरवाली एक तरफ बाहरवाली' गाने पर निरहुआ ने किया आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी संग ड़ांस, वीडियो ने उड़ाया गर्दा
ABP News
Amrapali Dubey: भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua), आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey ) और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का नया डांस वीडियो सामने आया है.
Nirahua Amrapali Dubey Rani Chatterjee Video: भोजपुरी इंडस्ट्री बीते कुछ सालों में काफी आगे निकल चुकी है. भोजपुरी स्टार्स अब न सिर्फ यूपी, बिहार बल्कि नेशनल क्रश भी बन चुके हैं. भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav), आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी का डंका बजता है. फैन्स इन स्टार्स की जोड़ी को देखने के लिए हमेशा उतावले रहते हैं. इस बीच निरहुआ ( Nirahua), आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey ) और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की जोड़ी एक बार फिर से साथ नज़र आई है.
दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में निरहुआ भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी संग डांस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को खुद आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में निरहुआ के दोनों तरफ आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी खड़ी दिख रही हैं. वीडियो में निरहुआ 'एक तरफ है घर वाली एक तरफ बाहर वाली' गाने पर रानी चटर्जी और आम्रपाली दुबे संग डांस करते दिख रहे हैं.