
Video: एंडरसन ने गेंद को हवा में नचाकर पुजारा को किया आउट, रिकॉर्ड 11वीं बार बनाया शिकार
NDTV India
ENG vs IND: चौथे टेस्ट मैच में पुजारा (Pujara) बड़ी पारी नहीं खेल पाए और केवल केवल 4 रन बनाकर जेम्स एंडरसन (James Anderson) की बेहतरीन स्विंग गेंद का शिकार बने
ENG vs IND: चौथे टेस्ट मैच में पुजारा (Pujara) बड़ी पारी नहीं खेल पाए और केवल केवल 4 रन बनाकर जेम्स एंडरसन (James Anderson) की बेहतरीन स्विंग गेंद का शिकार बने. एंडरसन ने जिस तरह से पुजारा के डिफेंस को चकमा दिया वो काबिले तारीफ रही. चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन लंच से पहले भारत की पारी के 20वें ओर में एंडरसन ने आउटस्विंगर गेंद फेंककर भारत के नए दीवार पुजारा को फंसा कर स्लिप में कैच आउट करा दिया. पुजारा भी जिमी की खास गेंद पर आउट होकर हैरान और चकित थे. पिछले मैच में पुजारा ने 91 रन की पारी खेली थी, उनसे इस टेस्ट मैच में एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन एंडरसन की गेंदबाजी के सामने पुजारा की तकनीक नाकाफी साबित हुई.More Related News