
Video : उत्तराखंड की तोता घाटी में पहाड़ से सड़क पर गिरा विशालकाय पत्थर, जान बचाने को मची भगदड़
NDTV India
Uttarakhand Landslide News : विशालकाय बोल्डर धड़ाम से नीचे सड़क पर आया और मोबाइल पर वीडियो बना रहे लोगों के बीच भी भगदड़ मच गई. पत्थरों के साथ मलबा नीचे आया और नीचे खाईं में जाकर गिरा. इस दौरान सड़क पर बस और तेल का टैंकर भी खड़ा था, लेकिन खुशकिस्मती से उस पर कोई पत्थर आकर नहीं गिरा
उत्तराखंड में बरसात के मौसम के दौरान भूस्खलन (Uttarakhand Landslide ) जैसी प्राकृतिक आपदाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटना उत्तराखंड में नेशनल हाईवे 59 ऋषिकेश-श्रीनगर, (National Highway 59 Rishikesh-Srinagar) के तोता घाटी (Tota Ghati) इलाके में हुई. जहां पहाड़ पर भूस्खलन देखने को मिला, जिससे विशालकाय पत्थर तेजी से धड़धड़ाते हुए सड़क की ओर गिरते दिखे. हालांकि इस दौरान किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. शुरुआती भूस्खलन के बाद वहां वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी. तमाम लोग सड़क पर ही खड़े होकर पत्थरों के नीचे गिरने की घटना को मोबाइल पर कैद करने में जुटे थे.More Related News