Video: इस लड़की ने कुछ इस अंदाज में किया शिव तांडव, यूट्यूब पर 15 लाख बार देखा गया वीडियो
NDTV India
Video: शिरूश्री सेकिया (YouTuber Shirushree Saikia) के एक्सप्रेशंस और डांस करने का अंदाज बहुत ही कमाल का है. यह डांस वीडियो एकलव्य डांस एकेडमी की पेशकश है.
Video: यूट्यूब (YouTube) पर इन दिनों ढेरों तरह का कंटेंट देखने को मिल रहा है. कॉमेडी से लेकर डांस तक हर तरह का मसाला मौजूद है. यही नहीं, यूट्यूब की दुनिया के नए सुपरस्टार भी हैं. जिनके व्यूज लाखों-करोड़ों में जाते हैं. यूट्यूब पर शिरूश्री सेकिया (Shirushree Saikia) का एक वीडियो है जिसमें उन्होंने कमाल का डांस किया है. यह डांस फॉर्म कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि वे तांडव कर रही हैं. शिरूश्री सेकिया (Shirushree Saikia Dance Video) शिव ताण्डव स्तोत्र पर तांडव कर रही हैं.More Related News