
VIDEO: 'आप गेम हारे लेकिन दिल जीता', नवीन पटनायक ने ब्रांज के मैच में हारी महिला हॉकी टीम को फोन कर दी सांत्वना
NDTV India
सीएम ने प्लेयर्स से कहा-आप सब खुश रहिए. आपका बहुत समय आगे है मेहनत करते रहिए.हम सब ओडिशा में आपको सपोर्ट करते रहेंगे. सीएम पटनायक की ओर से इन शानदार और हौसला बढ़ाने वाले शब्दों को लेकर महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा, सर आपको बहुत बहुत धन्यवाद. ओडिशा सरकार में इस जर्नी में हमारी बहुत मदद की है.
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय महिला हॉकी टीम को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में ब्रिटेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा. तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए इस मैच में मिली हार के साथ ही महिला हॉकी का कांस्य पदक रानी रामपाल की टीम के हाथ से छिटक गया और उसे चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा. भारतीय महिला हॉकी टीम इस मैच में हारी जरूर लेकिन उसने अपने जुझारू खेल से देश के लाखों खेलप्रेमियों के दिल जीते. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस टीम की जमकर प्रशंसा की है. पीएम नरेंद्र मोदी और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने आज भारतीय महिला टीम से बात की और उनके प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा करते हुए हिम्मत नहीं हारने की सलाह दी. गौरतलब है कि ओडिशा, भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम का स्पांसर है. इस लिहाज देश में हॉकी को फिर ऊंचाई देने में ओडिशा (Odisha) और यहां के सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता.More Related News