VIDEO: अपराध से तौबा...अतीक के अंत के बाद डर गया माफिया का बेटा!
AajTak
अतीक का फैमिली बिजनेस ही अपराध है उसका पूरा परिवार सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से अपराध में लिप्त था. जिस तरह से यूपी पुलिस हाथ धोकर अतीक के गैंग के पीछे पड़ी और अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ, उससे अतीक का गैंग सदमे में है. यहां तक जेल में बंद अतीक के दोनों बेटों का भी हाल बेहद बुरा है. दोनों रात दिन अपराध से तौबा कर रहे हैं.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.