
Video: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने अपनी यूट्यूब की कमाई से दिया लंच बिल, गर्वित पापा ने रिकॉर्ड किया पल
ABP News
अनुराग कश्यप और आलिया कश्यप की जोड़ी लंच डेट पर गई और आलिया ने दोनों के बिल का भुगतान किया. इस पल को साझा करने के लिए अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया.
निर्देशक अनुराग कश्यप ने सोमवार दोपहर को अपनी बेटी की एक स्पष्ट वीडियो क्लिप साझा की. पिता और बेटी की जोड़ी लंच डेट पर गई और आलिया ने दोनों के बिल का भुगतान किया. इस पल को साझा करने के लिए अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने लिखा, "तो मेरी बेटी आलिया कश्यप एक लंबी सुबह के बाद मुझे दोपहर के भोजन के लिए बाहर ले गई और इसके लिए अपनी यूट्यूब कमाई से भुगतान किया .. यह पहला मौका है, इसलिए रिकॉर्ड रखने लायक है." वीडियो क्लिप में आलिया कश्यप एक रेस्टोरेंट में बैठती हैं और अपना कार्ड स्वाइप कर लंच का बिल भरती हैं. जब वह देखती हैं कि उनके पिता ने एक वीडियो बनाया है, तो वह मुस्कुराते हुए और हाथ जोड़कर कहती हैं : "ठीक है पापा, शर्मिदा होना बंद करो!"More Related News