
Video: अकील हुसैन ने तो गजब कर दिया, सुपरमैन बनकर हवा में उड़े और बल्लेबाज को कर दिया आउट
NDTV India
CPL 2021 के 11वां मैच काफी रोमांचक रहा. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेज़न वारियर्स (Trinbago Knight Riders vs Guyana Amazon Warriors) के बीच खेला गया है मैच टाई रहा. जिसके बाद वारियर्स की टीम सुपरओवर में यह मैच जीतने में सफल रही.
CPL 2021 के 11वां मैच काफी रोमांचक रहा. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेज़न वारियर्स (Trinbago Knight Riders vs Guyana Amazon Warriors) के बीच खेला गया है मैच टाई रहा. जिसके बाद वारियर्स की टीम सुपरओवर में यह मैच जीतने में सफल रही. मैच टाई होने के आलावा मैच में एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाड़ी अकील हुसैन (Akeal Hosein) ने बाउंड्री लाइन पर हवा में उड़कर एक ऐसा कैच लिया, जिसने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को हिला कर रख दिया.More Related News