
Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी पर बन रहे हैं एक से बढ़कर एक Funny Memes, सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल!
ABP News
Vicky Kaushal Katrina Kaif Memes: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी में हुए जबरदस्त सुरक्षा इंतजामों पर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मीम्स भी बनने लगे हैं
Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज 9 दिसंबर को राजस्थान में होने जा रही अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं. राजस्थान के सवाईमाधोपुर में होने जा रही यह शादी काफी हाईप्रोफाइल है और इसके लिए कुछ बेहद कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी में आने वाले गेस्ट्स को उनके नाम से नहीं बल्कि एक खास कोड से पहचाना जाएगा. कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस कोड को बताने पर ही इन गेस्ट्स को शादी में एंट्री मिल सकेगी. वहीं, शादी में शामिल हो रहे गेस्ट्स से एक नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट भी साइन करवाया गया है. बहरहाल, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में हुए इतने जबरदस्त सुरक्षा इंतजामों पर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मीम्स भी बनने लगे हैं और लोग फिल्मों के सीन्स और अन्य तस्वीरों पर फनी कैप्शन देकर इन्हें शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं, कैटरीना के एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान भी इन मीम्स का जमकर निशाना बन रहे हैं. आप भी देखें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी पर वायरल हो रहे कुछ फनी मीम्स…
Somewhere in Mumbai.......😂#VickatKiShaadi #vickykatrina #VickyKatrinaWedding #vickatwedding #VickyKaushal #KatrinaVickywedding pic.twitter.com/u8K4gsXe6u