Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की वेडिंग डेट आई सामने, गेस्ट की लिस्ट भी फाइनल
ABP News
Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के डेट सामने आ गई है. संगीत और मेहंदी के फंक्शन की तैयारी जारी है.
Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: बॉलीवुड में कई शादियां हुईं हैं लेकिन विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की वेडिंग को लेकर जितना सस्पेंस बना हुआ है उतना कभी नहीं बना. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी को लेकर दिन रात सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में बने हुए हैं. वहीं कैटरीना और विक्की दोनों ही इस मामले पर एकदम चुप्पी साधे हुए हैं. बॉलीवुड, मीडिया और फैंस सभी परेशान हैं कि दोनों शादी कर भी रहे हैं या नहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को सात फेरे लेने वाले हैं.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी का वेन्यू भी फाइनल किया जा चुका है. राजस्थान के सवाई माधोपुर के आलीशान रिसोर्ट में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो जाएंगे. बॉलीवुड के इस कपल की शादी में कौन-कौन मेहमान आने वाले हैं ये भी फाइनल हो चुका है. करीब 200 मेहमान कैटरीना-विक्की कौशल की शादी अटेंड करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना-विक्की की शादी में निर्देशक शशांक खेतान भी शामिल होंगे. शशांक खैतान ने हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म बनाई है. शशांक ने विक्की कौशल को बतौर हीरो फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' में लिया है.