
Vicky Kaushal Katrina Kaif Love Story: छिपाए नहीं छिपा प्यार, देखते रह गए रणबीर, अक्षय और सलमान, अब बजने जा रही है शहनाई
ABP News
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (विक्की कौशल) की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी करण के शो से. अगर करण ना होते तो शायद ये दोनों एक भी ना होते.
हम लाख छिपाए प्यार मगर...दुनिया को पता चल जाता है....विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन्होंने भी अपने प्यार को छिपाने की लाखों कोशिश कीं. मीडिया के सामने एक दूसरे से दूरी बनाई, दोनों ने एक दूजे का नाम जुबां पर कभी आने ही नहीं दिया. लेकिन वो कहते हैं ना इश्क मुश्क छिपाए नहीं छिपता और इन पर तो हर किसी की पैनी नजर थी फिर भला दोनों अपने प्यार को छिपाते भी तो कैसे. लगभग डेढ़ साल से दोनों की नजदीकियों का शोर बॉलीवुड गलियारों में खूब गूंज रहा है. भले ही दोनों ने कभी अपने प्यार का इजहार खुले आम नहीं किया लेकिन कभी इनकार भी नहीं किया. और अब बजने जा रही है शहनाई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को बॉलीवुड में कई साल हो चुके हैं लेकिन विक्की ने कुछ ही सालों में अपनी एक अलग पहचान इंडस्ट्री में बना ली है. महज ढाई साल में ही उन्होंने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर ऐसा जादू कर दिया कि अब वो हमेशा हमेशा के लिए उन्हीं की होने जा रही है. चलिए बताते हैं विक्की कौशल की फैमिली (Vicky Kaushal Family), करियर के बारे में.
परिवार का है बॉलीवुड से पुराना रिश्ताजब विक्की कौशल फिल्मों में आए तो उनके लिए इंडस्ट्री कोई अनजान जगह नहीं थी. बल्कि उनके परिवार का पुराना रिश्ता बॉलीवुड से है. विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल बॉलीवुड के जाने माने एक्शन डायरेक्टर हैं जो पहले स्टंटमैन भी रह चुके हैं. हालांकि विक्की शुरुआती दौर में बॉलीवुड में नहीं आना चाहते थे और ना ही उनके परिवार की ऐसी कोई दिलचस्पी थी कि उनका बेटा हीरो बने. बल्कि विक्की ने तो इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इंजीनियर बनने के बाद उन्होंने नौकरी भी ज्वाइन कर ली थी. लेकिन तब उन्हें अहसास हुआ कि नौकरी करना शायद उनके बसकी बात नहीं और उन्होंने फिल्मों में काम करने के बारे में सोचा. और यहीं से उनकी बॉलीवुड में एंट्री हुई. शुरुआती दौर में वो अपने पिता को फिल्म सेट पर असिस्ट किया करते थे.