
Vicky Kaushal Katirna Kaif Reception: आ गई विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की रिसेप्शन डेट, शाही शादी के बाद इस होटल में होगा ग्रैंड रिसेप्शन!
ABP News
Vicky Katrina Reception: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) 9 दिसबंर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अब फैंस को विक्की (Vicky) और कैटरीना के रिसेप्शन का बेसब्री से इंतजार है.
Vicky Kaushal And Katirna Kaif Reception Date And Venue: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के संग 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. अब फैंस को इस कपल (Vicky Kaushal And Katrina Kaif Reception) की ग्रैंड रिसेप्शन का बेसब्री से इंतजार है. बताया जा रहा है कि राजस्थान में शादी करने के बाद अब विक्की और कैटरीना (Vicky And Katrina) मुंबई में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की और कैटरीना (Vicky And Katrina Reception Date) का रिसेप्शन 20 दिसंबर को होने वाला है. एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट करने के बाद विक्की और कैटरीना (Vicky And Katrina Wedding) ने शादी का फैसला लिया. अब इस कपल की शादी से लेकर प्री-वेडिंग सेरेमनी तक की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.
9 दिसंबर को सात फेरे लेने के बाद विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal And Katrina Kaif Honeymoon) 10 दिसंबर को हनीमून के लिए रवाना हो गए थे और अब ये कपल घर वापसी कर चुका है. फैंस को बस विक्की और कैट की रिसेप्शन का इंतजार है. इसके पीछे की वजह ये भी है कि अपनी शादी में स्टार कपल ने बहुत ही कम लोगों को इनवाइट किया था. ऐसे में कहा जा रहा है कि रिसेप्शन पार्टी में अच्छी खासी तादात में लोग शामिल हो सकते हैं. ये भी माना जा रहा है कि इस पार्टी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सेलेब्स शामिल हो सकते हैं.