![Vicky Kaushal से शादी के बाद, Katrina Kaif Tiger 3 के लास्ट शेड्यूल की अब करेंगी शूटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/20/5e8fa236ecd0bce063a992c461376c74_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Vicky Kaushal से शादी के बाद, Katrina Kaif Tiger 3 के लास्ट शेड्यूल की अब करेंगी शूटिंग
ABP News
कैटरीना कैफ जनवरी के मध्य में सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' के अंतिम शेड्यूल के लिए दिल्ली जाएंगी. इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है.
Katrina Kaif to reunite with Salman Khan for Tiger 3's final schedule: बॉलीवुड एक्टर कैटरीना कैफ के लिए दिसंबर एक यादगार रहा है क्योंकि उन्होंने विक्की कौशल के साथ इसी महीने की 9 तारीख को धूम-धाम से शादी की है. अभिनेत्री ने हाोल ही में अपनी पहली रसोई की तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने सूजी का हलवा बनाया था. विक्की ने कल अपना काम फिर से शुरू कर दिया है. वहीं, अब उनकी पत्नी कैटरीना कैफ भी अपना काम फिर से शुरू करने के लिए तैयार है.टाइगर 3' के लास्ट शेड्यूल के लिए कैटरीना जनवरी मिड में सलमान खान के साथ दिल्ली जाएंगी. ये खास कार्यक्रम 15 दिनों का होगा और इसकी तैयारी पहले से ही चल रही है. सितारों का लुक लीक न हो इसके लिए हाई लेवल पर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)