Vicky Kaushal ने पंजाबी गाने के साथ की अपने दिन की शुरुआत, सिमरन कौर धडली के 'बारूद वर्गी' गाने पर किया जमकर मस्ती
ABP News
विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पंजाबी कलाकार सिमरन कौर धडली का 'बारूद वर्गी' गाना गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. विक्की कौशल का ये वीडियो जमकर वायरल होता दिखाई दे रहा है.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushak) दिल से सच्चे 'पंजाबी' हैं. विक्की कौशल ने शुक्रवार को अपने दिन की शुरुआत एक पंजाबी गाना गाते हुए किया. गाना गाते हुए उन्होंने एक मजेदार वीडियो जारी किया. विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पंजाबी कलाकार सिमरन कौर धडली का 'बारूद वर्गी' गाना गाते हुए और उसपर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया. विक्की कौशल का ये वीडियो जमकर वायरल होता दिखाई दे रहा है. A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)More Related News