
Vicky Kaushal ने इंस्टा पर फैमली फोटो की शेयर, लिखा- कौशल हाउसहोल्ड के लिए स्पेशल दिन, ये है कारण
ABP News
Vicky Kaushal Latest Photo: विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर फैमली के साथ फोटो शेयर की है. एक्टर ने मां वीणा कौशल और पिता शाम कौशल के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है.
Vicky Kaushal Latest Photo: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर क्यूट फैमली फोटो शेयर की है. विक्की कौशल की मां वीणा कौशल का आज 60वां जन्मदिन है. इसी के साथ विक्की के मां-पापा की 30वीं शादी की सालगिरह भी है. विक्की ने इसी मौके पर सोशल मीडिया पर मां-पापा के फोटो शेयर की है. विक्की कौशल ने फोटो के साथ स्वीट-सा कैप्शन भी लिखा है. विक्की कौशल ने फैमली पिक्चर के साथ लिखा कि आज कौशल हाउसहोल्ड के लिए स्पेशल डे है. इसी के साथ विक्की ने हैशटेग दिया 'ब्लेस्ड विद द बेस्ट'.
एक्टर विक्की कौशल का परिवार आज उनकी मां का 60वां जन्मदिन और उनके मां-पापा की 30वीं सालगिरह मना रहा है. सोशल मीडिया पर विक्की कौशल ने परिवार की हैप्पी फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की चर्चा चल रही है. वहीं दोनों ही एक्टर्स की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. यहां तक यह चर्चा है कि विक्की और कैटरीना दिसंबर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.