
Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी की चर्चाओं के बीच Sidharth Malhotra ने अपने वेडिंग प्लांस को लेकर कही ये बड़ी बात
ABP News
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) की शादी की चर्चाओं के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी वेडिंग प्लान को लेकर बड़ी बात कह दी है.
Sidharth Malhotra Wedding Plans: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की चर्चाएं चल रही हैं. इसी बीच एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी के प्लांस का खुलासा कर दिया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की ऑनस्क्रीन से लेकर ऑफ स्क्रीन तक केमेस्ट्री की चर्चाएं की जाती हैं. सिद्धार्थ और कियारा की रोमांटिक केमेस्ट्री फिल्म शेरशाह में भी देखने को मिली थी. चर्चा है कि दोनों रियल लाइफ में भी डेट कर रहे हैं. सिद्धार्थ और कियारा को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है.
विक्की और कैटरीना की शादी की चर्चाएं काफी समय से चल रही हैं. इसी बीच सिद्धार्थ ने साफ कह दिया है कि अभी उनका ऐसा कोई प्लान नहीं है. एक न्यूज पोर्टल से इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने कहा कि उनका शादी को लेकर फिलहाल कोई प्लान नहीं है. इसी के साथ सिद्धार्थ ने कहा कि जब उनकी शादी होगी तब सभी को पता चल जाएगा.