Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी की खबरों के बीच इंडियन ड्रेस खरीदने निकलीं कैटरीना की मां और बहन, तस्वीरें आईं सामने
ABP News
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मां Suzanne Turquotte और बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) आज इंडियन वियर स्टोर में स्पॉट हुईं तो एक बार फिर इस अफवाह ने जोर पकड़ लिया.
Katrina Kaif mother and sister spotted to Shopping: मंगलवार रात खबर आई कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा भी किया गया कि दोनों ने शादी की तैयारियां भी शुरु कर दी है और वेडिंग ड्रेस फाइनल की जा रही है. बुधवार को भी दिन भर मनोरंजन जगत में यही खबर छाई रही कि हालांकि शाम होते होते खबर आई कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने इस खबर को अफवाह बताया है. जिससे फैंस के खिले चेहरे फिर से मुरझा गए. लेकिन ये क्या....कैटरीना की मां Suzanne Turquotte और बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) आज इंडियन वियर स्टोर में स्पॉट हुईं तो एक बार फिर इस अफवाह से जोर पकड़ लिया.
क्या शादी की कर रही हैं शॉपिंगआज इंडियन आउटफिट स्टोर में कैटरीना कैफ की मां और बहन व एक्ट्रेस इसाबेल कैफ को स्पॉट किया गया. दोनों इस दौरान कैजुअल लुक में दिखीं लेकिन जाहिर सी बात है कि उन्होंने यहां अपने लिए कुछ इंडियन ड्रेसेज की शॉपिंग की होगी. वहीं पैपराजी ने उन्हें यहां स्पॉट किया तो उन्होंने भी मीडिया के सामने पोज दिए. अब लोग अटकलें लगा रहे हैं कि कैटरीना के परिवार में शादी की शॉपिंग शुरु हो गई है. खैर इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो हम नहीं जानते. लेकिन बुधवार को कैटरीना ने इन खबरों को अफवाह ही बताया है.