
Vi ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, Prepaid Recharge कराने पर मिल रहा 60 रुपये तक का Cashback
Zee News
वी ने होली के दिन शुरू हुए इस ऑफर को March Flash Sale का नाम दिया है. इसमें Vi ग्राहकों को 199 रुपये से लेकर 2,595 रुपये तक के रिचार्ज प्लान्स में कैशबैक दिया जा रहा है. जानकारों का कहना है कि Vi कुल मिलाकर वैलिडिटी के हिसाब से कैशबैक दे रही है.
नई दिल्ली: Vi (Vodafone- Idea) ग्राहकों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. टेलीकॉम कंपनी ने अपने ग्राहकों को कैशबैक देने का फैसला किया है. अब आपके हर रिचार्ज पर कैशबैक मिल सकता है. यहां जानिए क्या चल रहा है ऑफर... भारत की निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स में से एक Vi ने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर का ऐलान किया है. अब ग्राहक प्रीपेड रिचार्ज (Prepaid Recharge) कराने पर कैशबैक (Cashback) भी पा सकते हैं. कंपनी ने कुछ खास रिचार्ज प्लान्स में ये ऑफर निकाला है.More Related News