Vetican City Pope: युद्ध में घायल यूक्रेनी बच्चों से पोप फ्रांसिस ने अस्पताल में जाकर की मुलाकात
ABP News
वेटिकन ने बताया कि युद्ध से पहले कुछ बच्चे कैंसर, तंत्रिका तंत्र और अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं और लड़ाई के शुरुआती दिनों में यहां आए थे जिनको लड़ाई में चोटिल होने के बाद इलाज के लिए लाया गया है.
पोप फ्रांसिस ने वेटिकन के बाल चिकित्सालय जाकर कुछ यूक्रेनी बच्चों से मुलाकात की, जो रूस के हमले के बाद बच निकले थे और उनका यहां इलाज चल रहा है. वेटिकन ने बताया कि बाम्बिनो गेसु अस्पताल में इस समय 19 यूक्रेनी शरणार्थियों का इलाज चल रहा है और गत हफ्तों में करीब 50 लोगों का इलाज किया गया है.
वेटिकन ने बताया कि युद्ध से पहले कुछ बच्चे कैंसर, तंत्रिका तंत्र और अन्य समस्याओं से जूझ रहे थे और लड़ाई के शुरुआती दिनों में यहां आए थे, जबकि बाकी को लड़ाई में चोटिल होने के बाद इलाज के लिए लाया गया है. वेटिकन ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद फ्रांसिस कुछ दुरी तय करके पहाड़ी पर स्थित अस्पताल गए और वेटिकन लौटने से पहले मरीजों से उनके कमरे में जाकर मिले.