
Venus Transit in October 2021: आज से इन 4 राशि वालों पर होगी धनवर्षा, 30 अक्टूबर तक रहेगी मां लक्ष्मी की अपार कृपा
Zee News
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन (Sukra Ka Rashi Parivartan) 4 राशि (Zodiac Sign) वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा. इन जातकों को बड़ा धन लाभ होगा, साथ ही करियर (Career) में भी अच्छी तरक्की मिलेगी.
नई दिल्ली: भौतिक सुख, सौंदर्य, वैवाहिक सुख के कारक ग्रह शुक्र (Venus) आज (2 अक्टूबर 2021) राशि परिवर्तित करके वृश्चिक राशि (Scorpio) में प्रवेश करने जा रहे हैं. शुक्र का राशि परिवर्तन (Venus Transit) जिंदगी के सभी भौतिक सुखों पर बड़ा असर डालता है. शुक्र का वृश्चिक राशि में प्रवेश 4 राशि वालों (Zodiac Sign) के लिए बेहद शुभ साबित होगा. 30 अक्टूबर तक इसी राशि में रहकर शुक्र ग्रह इन राशि वालों को जबरदस्त धन लाभ कराएंगे और जिंदगी में सुख बढ़ाएंगे. आइए जानते हैं इस महीने की ये सौभाग्यशाली राशियां कौनसी हैं.
मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातकों को जॉब में प्रमोशन मिलेगा. बिजनेस में लाभ होगा. आर्थिक लाभ होगा. वृश्चिक राशि में मौजूद शुक्र इस राशि के जातकों को हर काम में सफलता दिलाएंगे. जातक लाइफ पार्टनर के साथ बहुत अच्छा समय बिताएंगे. जिंदगी में खुशियां रहेंगी.