Venus Transit 2022 : शुक्र ग्रह 29 जनवरी 2022 को हो रहे हैं डायरेक्ट, जानिए किस राशि के लिए होंगे शुभ और किसे रहना होगा अलर्ट
ABP News
Venus Transit 2022 : वृश्चिक राशि वालों को करना होगा फाइनेंशियल बजट को प्लान. किस लग्न वालों का स्टेटस बढ़ाएगा. मार्गी होकर यह अपने परम मित्र शनि की राशि मकर की ओर बढ़ने लगेंगे.
Venus Transit 2022, Shukra Gochar, Shukra Margi : वृश्चिक राशि वालों को करना होगा फाइनेंशियल बजट का प्लान. जानिए 29 जनवरी 2022 से सुखों के स्वामी ग्रह शुक्र किस लग्न वालों का स्टेटस बढ़ाएंगे. मार्गी होकर यह अपने परम मित्र शनि की राशि मकर की ओर बढ़ने लगेंगे.
मेषः मेष लग्न वालों के लिए शुक्र व्यापारी वर्ग को अधिक लाभ देने वाला है. जो लोग कॉस्मेटिक, महिला के कपड़ों, फिल्म इंडस्ट्री, मीडिया, परफ्यूम, आयुर्वेदिक दवाइयों, टेक्नोलॉजी जैसे - मोबाइल, लैपटॉप और स्पोर्ट की कंपनियों से जुड़े हुए हैं. उन्हें लाभ होगा. जो लोग इनसे संबंधित व्यापार करना चाहते हैं उनके लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा. ससुराल से भी सहयोग मिलने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रहे हैं. जीवनसाथी, पति या पत्नी यदि कोई नया बिजनेस करने की सोच रहें हैं तो प्लान कर सकते हैं अर्थात शुरू कर सकते हैं. यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा. नौकरीपेशा लोगों को फरवरी में टीम का पूरा सहयोग मिलेगा जिससे शुभ फल प्राप्त होंगे. विवाह योग्य पुरुषों के रिश्ते पक्के हो सकते हैं एवं विवाह का तारीख भी तय होने की बहुत संभावनाएं दिख रही है. उनके लिए यह ट्रांजिट समय बहुत अच्छा साबित होगा. आपका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा रहने वाला है और घर का माहौल बहुत खुशनुमा रहने वाला है. धार्मिक यात्रा या विदेश की यात्रा कर सकते हैं.