Venus Transit 2022 : मीन राशि वालों के रिश्तों में शुक्र लाएंगे मधुरता, शुक्र करेंगे लाभ भाव से संचरण
ABP News
शुक्र देव 27 फरवरी 2022 को प्रातः 6 बजकर 58 मिनट पर मकर राशि में पधार चुके हैं. जहां यह 31 मार्च 2022 तक गोचर करेंगे.
शुक्र गोचर मकर राशि में हो रहा है, जहां ये शनि और मंगल के साथ मिलकर आपको कई तरह के परिणाम से अवगत कराएंगे. यदि कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ स्थिति में न हो तो व्यक्ति के जीवन में शुभ कार्य में कमी देखने को मिल सकती है. किसी भी ग्रह के राशि परिवर्तन करने से उसका प्रभाव मनुष्य जीवन पर देखने को मिलता है. वहीं शुक्र के राशि परिवर्तन से सभी राशियों के व्यक्तियों के जीवन पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा. चलिए जानते हैं मीन राशि के लोगों को दैत्य गुरु शुक्र का यह गोचर क्या फल देने वाला है.
मीन राशि वालों की कुंडली में शुक्र देव लाभ भाव में आ गए हैं जहां पहले से ही शनि और मंगल थे तो वहीं दूसरी ओर कुछ समय के लिए बुध का भी साथ प्राप्त होगा. आकस्मिक धन लाभ होने की प्रबल संभावना है. फंसा हुआ धन मिलेगा. जीवन में खुशहाली और समृद्धि आएगी. जो भी कदम आपके द्वारा उठाया जाएगा, उसमें निःसंदेह सफलता मिलने के पूरे योग दिख रहे हैं. मन में जो भी अभिलाषा थी वह अब पूरी होती दिख रही है. आजीविका में प्रमोशन के कई रास्ते बनते नजर आ रहे हैं.