Venus : गुरु की राशि 'कुंभ' में शुक्र का गोचर, लव और रोमांस करने वालों को रखना होगा इन बातों का ध्यान
ABP News
Venus Astrology, Venus Transit 2022 : शुक्र राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, शुक्र अब गुरु की राशि मीन में अब गोचर करेंगे. जिसका असर सभी राशि वालों पर पड़ेगा.
Venus Astrology, Venus Transit 2022 : शुक्र को ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. ये लव, रोमांस और लग्जरी लाइफ का कारक है. कुंडली में जब शुक्र की स्थिति मजबूत और शुभ होती है तो व्यक्ति को जीवन में हर प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं. शुक्र अब गुरु यानि बृहस्पति की राशि में आ रहे हैं. मीन राशि के स्वामी गुरु हैं.
शुक्र और गुरु के रिश्ते कैसे हैं? (jupiter and venus relationship astrology)ज्योतिष शास्त्र में गुरु और शुक्र को कलियुग में अत्यंत प्रभावी माना गया है. गुरु जहां पुरुष ग्रह माने गए हैं वहीं शुक्र को सौम्य और स्त्री ग्रह माना गया है. शुक्र को दैत्यों का गुरु कहा गया है वहीं बृहस्पति देवताओं के गुरु हैं. इसके साथ ही गुरु भगवान विष्णु का रूप माने गए हैं जबकि शुक्र को लक्ष्मी का स्वरूप बताया गया है. शुक्र सुख, सुविधा, आनंद हैं तो बृहस्पति ज्ञान के कारक हैं.