
Vehicle Registration Cancelled: Delhi-NCR के 74021 वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द, इस सीरीज की गाड़ियां सड़क पर दिखें तो करें शिकायत
Zee News
Vehicle Registration Cancelled: गाजियाबाद आरटीओ (RTO) ने कहा है कि जिन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है, अगर वह गाड़ियां सड़क पर चलते दिखेंगी तो उन्हें तुरंत ही सीज कर दिया जाएगा.
नई दिल्ली: Vehicle Registration Cancelled: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आरटीओ ने बड़ा कदम उठाया है. गाजियाबाद आरटीओ ने 74,021 वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. ये गाड़ियां अगर अब दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर चलती पाईं गई तो उसे सीज करने के साथ-साथ 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड भी इतनी ही राशि वसूलेगा. इसके बाद वाहन मालिकों को दूसरे जिलों का एनओसी दिखाने के बाद ही गाड़ी वापस किया जाएगा. साल 2015 में ही एनजीटी (NGT) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बढ़ते प्रदूषण (Pollution) को देखते हुए 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल गाड़ियों (Diesel - Petrol Vehicles) को चलाने पर रोक लगा दी थी. पिछले साल गाजियाबाद आरटीओ (Ghaziabad RTO) ने भी एनजीटी के इस आदेश के बाद 81,773 निजी वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया था. इनमें 6,480 डीजल और 75,293 पेट्रोल से चलने वाले वाहन थे. हालांकि, आरटीओ ने इन गाड़ियों के मालिकों को मौका दिया था कि वह छह महीने के भीतर यूपी के दूसरे जिलों के लिए एनओसी ले सकते हैं, लेकिन अब तक केवल 74,021 वाहन मालिकों ने ही यूपी के दूसरे जिलों के लिए एनओसी लिया.More Related News