![Veda Krishnamurthy पर टूटा दुखों का पहाड़, कोरोना ने मां के बाद बहन की भी ली जान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/06/819247-veda.jpg)
Veda Krishnamurthy पर टूटा दुखों का पहाड़, कोरोना ने मां के बाद बहन की भी ली जान
Zee News
भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) के जीवन से दुख खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वेदा की बहन वत्सला शिवकुमार का कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया है.
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) के जीवन से दुख खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वेदा की बहन वत्सला शिवकुमार का कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया है. बता दें कि दो हफ्ते पहले उनकी मां का भी इस घातक महामारी के कारण निधन हुआ था. पैंतालिस साल की वत्सला का निधन बुधवार रात चिक्कमंगलुरू के निजी अस्तपाल में हुआ. वेदा (Veda Krishnamurthy) की मां चेलुवंबा देवी का निधन पिछले महीने हुआ था. भारत के लिए 48 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाली बेंगलुरू की क्रिकेटर वेदा ने 24 अप्रैल को अपनी मां के निधन की जानकारी ट्वीट करके दी थी और साथ ही बताया था कि उनकी बहन भी संक्रमित हैं और उनकी हालत खराब है.More Related News